कुढ़नी उपचुनाव में मिली हार पर तेजस्वी यादव बोले- देखना पड़ेगा कि आखिर चूक कहां हुई
Friday, Dec 09, 2022-10:57 AM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में जेडीयू की हार के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस बात पर गहन चर्चा करनी होगी कि आखिर चूक कहां हुई है।
तेजस्वी यादव गुरुवार को सिंगापुर से वापस भारत लौटे थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अभी जैसे ही हम उतरे हैं, हमें पता चला कि काफी कम मार्जिन 3000 के आसपास से हमारे महागठबंधन के प्रत्याशी हारे हैं। इससे पहले गोपालगंज में हुए उपचुनाव में भी हम 17100 वोटों से हारे थे, जो कि काफी कम मार्जिन है। उन्होंने कहा कि अब यह देखना होगा और इस बात पर गहन करना होगा कि आखिर चूक कहां हुई है। वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कुढ़नी विधानसभा चुनाव में दी गई बधाइयां और बिहार की राजनीतिक के भविष्य को लेकर किए गए प्रहार पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जितने के बाद लोग बोलते ही हैं। कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र के रिजल्ट पर वह बोले हैं, मगर गोपालगंज और मोकामा के रिजल्ट पर उन्होंने चुप्पी क्यों साध ली थी।
बता दें कि बीते गुरूवार को कुढ़नी उपचुनाव के वोटों की काउंटिंग हुई थी। इस सीट पर हुए कांटे के मुकाबले में भाजपा प्रत्याक्षी केदार प्रसाद गुप्ता को 76,653 मत प्राप्त हुए, जबकि जदयू के प्रत्याक्षी मनोज कुशवाहा को 73,008 वोट मिले। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ ही महीने पहले भाजपा से अलग होकर महागठबंधन में शामिल हुए थे, जिसमें राष्ट्रीय जनता दल (राजद) एक प्रमुख घटक दल है। वहीं एआईएमआईएम को 3,202 वोट मिले, जबकि 4,446 मतदाताओं ने ‘उपरोक्त में कोई नहीं' (नोटा) के लिए बटन दबाया। नोटा को मिले वोट विजेता उम्मीदवार के जीत के अंतर से अधिक है।