VIDEO: ‘खर्चीले मुख्यमंत्री हैं, जनता से मिलने के लिए 2 अरब रुपये’,Tejashwi Yadav का CM Nitish Kumar पर तंज
Tuesday, Dec 17, 2024-03:57 PM (IST)
Bihar Political News: कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) की यात्रा सहरसा ( Saharsa ) पहुंची....इस दौरान तेजस्वी यादव ने कई एजेंडों पर अपनी बातों को रखा....साथ ही साथ सीएम नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी यादव ने कहा कि, कौन ऐसा मुख्यमंत्री है जो जनता से मिलने और उनसे बात करने के लिए दो अरब रुपये खर्च कर रहे हैं, इन पैसों से कई काम किया जा सकता था गरीबों की भला हो सकती थी।