Tejashwi Yadav Yatra: कल से शुरू होगी तेजस्वी यादव के तीसरे चरण की संवाद यात्रा, जानें कार्यक्रम की पूरी डिटेल

Tuesday, Dec 03, 2024-01:53 PM (IST)

Tejashwi Yadav Yatra: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव का ‘कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम' का तीसरा चरण चार दिसम्बर से शुरू होने जा रहा है। मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने सोमवार को बताया कि पार्टी की ओर से प्रतिपक्ष के नेता यादव के कार्यक्रम को जारी कर दिया गया है।

"शेष जिलों के कार्यक्रमों की घोषणा बाद में की जाएगी"
उल्लेखनीय है कि पहले दो चरणों की यात्रा में छह जिलों समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, बांका एवं जमुई जिले में यात्रा का कार्यक्रम पूरा हो चुका है। झारखंड में चुनाव की घोषणा हो जाने के कारण उन्हें अपने दूसरे चरण की यात्रा को बीच में ही रोकना पड़ा था। गगन ने बताया कि प्रतिपक्ष के नेता 04 दिसम्बर को मुंगेर, 05 दिसंबर को खगड़िया, 06 दिसम्बर को बेगुसराय एवं 07 दिसम्बर को लखीसराय और शेखपुरा जिला के कार्यकर्ताओं के साथ संयुक्त रुप से लखीसराय में हीं संवाद करेंगे। राजद प्रवक्ता ने बताया कि यात्रा के अगले चरण में 15 दिसम्बर को सुपौल, 16 दिसम्बर को सहरसा, 17 दिसम्बर को मधेपुरा, 18 दिसम्बर को अररिया, 19 दिसम्बर को किशनगंज, 20 दिसम्बर को पूर्णियां, 21 दिसम्बर को कटिहार एवं 22 दिसम्बर को भागलपुर में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। उन्होंने कहा कि शेष जिलों के कार्यक्रमों की घोषणा बाद में की जाएगी।

गगन ने कहा, "कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम' में जिला के सभी पंचायत इकाईयों के अध्यक्ष, प्रखंड इकाई के सभी पदाधिकारी, जिला इकाई के सभी पदाधिकारी, उक्त जिला के रहने वाले प्रदेश इकाई के पदाधिकारी, विधायक, पूर्व विधायक, पिछले चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी के साथ ही सभी प्रकोष्ठों के प्रखंड अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य लोगों से नेता प्रतिपक्ष अपने प्रवास स्थल पर मिलेंगे। राजद प्रवक्ता ने बताया कि अब तक जिन जिलों में नेता प्रतिपक्ष का कार्यक्रम हो चुका है वहां के कार्यकर्ताओं में एक नयी ऊर्जा का संचार हुआ है और नेता द्वारा दिए गए निर्देशों और टिप्स के अनुरूप वे नयी ताजगी के साथ यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static