Mother's Day: इस बार मां राबड़ी देवी को खास तोहफा देंगे Tejashwi Yadav, जिसे देख ताजा हो जाएंगी बचपन की यादें
Sunday, May 14, 2023-02:53 PM (IST)

पूर्णिया: मदर्स डे मां और बच्चों के लिए एक खास दिन होता है। ये दिन मां को समर्पित होता है। मदर्स डे माताओं के लिए प्रशंसा और प्यार दिखाने का दिन है। वहीं आज मदर्स डे के अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपनी मां राबड़ी देवी को खास उपहार देने वाले हैं। दरअसल, पूर्णिया के ग्लोबल ब्रांड हाउस ऑफ मैथिली ने एक साड़ी पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजस्वी यादव की फोटो उतारी है।
इस साड़ी को लेकर तेजस्वी भी काफी एक्साइटेड
पूर्णिया हाउस ऑफ मैथली के फाउंडर ने बताया कि मदर्स डे मां और बच्चों के लिए एक खास दिन होता है। इसलिए मदर्स डे के मौके पर अनोखा प्रयोग किया है। तेजस्वी यादव और उनकी मां राबड़ी देवी की तस्वीर साड़ियों पर उतारी गई है। जिसमें देखा जा सकता हैं कि बेटे को गले लगा कर मां प्यार कर रही है। इस खास साड़ी को लेकर न सिर्फ हाउस ऑफ मैथिली के आर्टिस्ट बल्कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी एक्साइटेड हैं। इसके साथ ही हाउस ऑफ मैथिली के आर्टिस्ट डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को एक और तोहफा देने वाले हैं, जोकि हैंडलूम से बनी फोटो फ्रेम है। इस फोटो फ्रेम में राबड़ी देवी और दोनों बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव एक साथ खड़े दिख रहे हैं। ये सारे गिफ्ट आज लालू-राबड़ी आवास जाएंगे।
इस खास साड़ी को बनाने में लगे 3 सप्ताह
वहीं हाउस ऑफ मैथली के आर्टिस्ट ने एक और साड़ी बनाई है, जिसके बॉर्डर में देश के लगभग 22 भाषाओं में मां शब्द लिखा गया है। आर्टिस्ट सानू ने कहा कि इस खास साड़ी को बनाने में लगभग 3 सप्ताह का समय लगा। इस साड़ी के बॉर्डर से आंचल वाले हिस्से में तेजस्वी और राबड़ी देवी की काफी पुरानी तस्वीर उतारी गई है।