विपक्ष के हंगामे के बाद बोले तेजस्वी- जहरीली शराब से सबसे ज्यादा मौतें गुजरात एवं BJP शासित राज्यों में हुई

12/15/2022 4:05:50 PM

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): छपरा जहरीली शराब कांड को लेकर सदन में सत्ता और विपक्ष आमने-सामने है। विपक्ष के हंगामे के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मीडिया के सामने आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जहरीली शराब से सबसे ज्यादा मौतें गुजरात एवं भाजपा शासित राज्यों में हुई।

तेजस्वी यादव ने कहा कि यह डाटा केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने संसद में एक सवाल के जवाब में बताया था तो इस आधार पर पीएम और गृह मंत्री का इस्तीफा क्यों नहीं मांगा जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी ने विरोधी दल का नेता ऐसे आदमी को बना दिया है, जिसके बारे में क्या कहा जाए। विजय सिन्हा के सारण जाने के सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी डरी हुई है। उन्हें जहां जाना है, वहां जाए पर वह माहौल खराब करके ही जाएंगे। उन्होंने कहा कि गलत करने वालों का नतीजा गलत ही होता हैं।

वहीं अवैध शराब कारोबारियों के संरक्षण के बीजेपी के आरोप पर तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के राज में शराब कारोबारियों को संरक्षण मिलता था। अब किसी को भी संरक्षण नहीं मिल रहा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Recommended News

Related News

static