तेजस्वी ने की नितिन गडकरी की तारीफ, बोले- 'बहुत पॉजिटिव हैं केंद्रीय मंत्री, सड़क निर्माण-एक्सप्रेसवे बनाने पर बनी सहमति'

Friday, Aug 25, 2023-11:35 AM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद पटना पहुंचने पर उनकी खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी बिहार की चिंता करते हैं और बिहार के बारे में हमेशा वह पॉजिटिव रहे हैं।

PunjabKesari

'जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में निकलेगी भारी संख्या में वैकेंसी'
तेजस्वी यादव ने कहा कि सड़क निर्माण के मामले में कई पुराने मांग को नितिन गडकरी ने पूरा करने का भरोसा जताया है। साथ ही अन्य एक्सप्रेस वे बनाने पर भी सहमति बनी हैं। इसके अलावा जब तेजस्वी यादव से पूछा गया कि भाजपा आरोप लगा रही है कि बिहार में कुछ काम नहीं हुआ, तब तेजस्वी यादव ने भाजपा पर जोरदार प्रहार किया और कहा कि बिहार में काम हो रहा है, लेकिन किसी को दिखाई नहीं दे रहा है तो क्या किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अब तक बिहार में 4 से 5 लाख वैकेंसी आई है, जिससे लोगों को नौकरी मिली है और इसी सरकार के अंदर 10 लाख लोगों को जो नौकरी देने का वादा किया गया था, उसे पूरा किया जाएगा।उन्होंने कहा कि जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में भी भारी संख्या में वैकेंसी निकल जाएगी।

PunjabKesari

'BJP विपक्ष के लोगों को कर रही तंग'
वही, तेजस्वी यादव ने लालू यादव की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई मामले पर कहा कि यह तो सभी जानते हैं कि केंद्र की भाजपा सरकार किस तरह से विपक्ष के लोगों को तंग कर रही है, लेकिन इसका कोई फायदा उनको नहीं मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सीबीआई लालू प्रसाद यादव के खिलाफ कार्रवाई करने में लगी है, उससे सीबीआई को कुछ भी हासिल नहीं होगा और उनका परिवार इसे ना डरता है ना झुकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static