VIP विधायक मुसाफिर पासवान के निधन पर तेजस्वी-मांझी ने जताया दुख, ट्वीट कर लिखी ये बात

Thursday, Nov 25, 2021-01:40 PM (IST)

 

पटनाः राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव और हम पार्टी के प्रमुख जीतनराम मांझी ने बोचहां विधानसभा के विधायक मुसाफिर पासवान के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे बोचहां विधानसभा के विधायक मुसाफिर पासवान जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। उनका लंबा राजनीतिक-सामाजिक जीवन रहा। उन्होंने कहा कि ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। वहीं जीतनराम मांझी ने ट्वीट कर लिखा कि बोचहा से वीआईपी पार्टी के विधायक मुसाफिर पासवान जी के निधन की सूचना से दुःखी व स्तब्ध हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिजनों को संबल प्रदान करें।

बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले के बोचाहा (सुरक्षित) से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के विधायक मुसाफिर पासवान का बुधवार देर रात निधन हो गया। वह लगभग 59 वर्ष के थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static