BJP पर जमकर बरसे तेजस्वी, कहा- भाजपा पूरे देश में ऑपरेशन लोटस चलाने का कर रही काम

Saturday, Sep 02, 2023-01:29 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी अभी पूरे देश में ऑपरेशन लोटस चलाने का काम कर रही है, जिसको हमने पिछले साल रोकने का काम किया। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने बीजेपी को बिहार से बाहर किया और जो इनका एक प्रोपेगेंडा चल रहा था ऑपरेशन लोटस, उसको भी रोकने का काम किया।

'भाजपा चाहती है कि पूरे देश में कब्जा कर ले'
वहीं इंडिया गठबंधन की अगुवाई को लेकर तेजस्वी ने कहा कि इसमें कोई कहीं पेज फंसा हुआ नहीं है, समय पर सब कुछ का फैसला हो जाएगा। बीजेपी डरी हुई है, घबराई हुई है, जिस तरीके से इंडिया गठबंधन में कमेटी बन गई, जल्द सभी फैसले लिए जाएंगे। तेजस्वी ने कहा कि भाजपा लोगों के हाथों में तलवार देना चाहती हैं। हम लोग लोगों के हाथ में कलम देने का काम कर रहे हैं। वन नेशन वन इलेक्शन पर तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा चाहती है कि पूरे देश में कब्जा कर ले। बीजेपी पहले रहेगी वन नेशन वन पार्टी, उसके बाद रहेगी वन नेशन वन रिलिजन, उसके बाद वन नेशन वन लीडर तो यह कहा जा रही हैं। बीजेपी की मंशा साफ दिख रही है कि किसी भी तरीके से देश पर कब्जा करना है और देश को बर्बाद करना है। बीजेपी के मन की बात धीरे-धीरे सामने आ रही है। यह बातें तानाशाही प्रवृत्ति की दिखती है।

'2024 में बीजेपी का सफाया होना तय'
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अंग्रेजों से छुटकारा मोदी जी के हाथों में देने के लिए नहीं हुआ। इसलिए 75 सालों में इसी दिन के लिए आजादी नहीं मिली थी कि पहले राजा को हटाया अब देश में एक ही राजा होगा, ऐसा नहीं होगा हम लोग ऐसा चलने नहीं देंगे और अगर वन नेशन वन इलेक्शन की बात करते हैं तो वन नेशन वन इनकम की भी बात करें। आर्थिक रूप से लोगों को और मजबूत करने की जरूरत हैं, लेकिन बीजेपी की मंशा साफ दिख रही है कि वह अब तानाशाही रवैया में सरकार को चलाना चाहती है। इसलिए हर जगह कब्जा करने की कोशिश बीजेपी की लगातार हो रही है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा 2024 में बीजेपी का सफाया होना तय है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static