देश के अनुभवी और संघर्षशील नेता शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक बादल जी का निधन दुखदः तेजस्वी
Wednesday, Apr 26, 2023-11:26 AM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि देश के अनुभवी और संघर्षशील नेता शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल जी का निधन दुखद है। उन्होंने कहा कि परमपिता से दिवंगत आत्मा की शान्ति और शोकाकुल परिजनों के लिए दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं।
बता दें कि प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार को मोहाली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता को सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत के बाद एक हफ्ते पहले मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्होंने मंगलवार रात करीब आठ बजे अंतिम सांस ली। वह 95 साल के थे।