देश के अनुभवी और संघर्षशील नेता शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक बादल जी का निधन दुखदः तेजस्वी

Wednesday, Apr 26, 2023-11:26 AM (IST)

 

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

image.png

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि देश के अनुभवी और संघर्षशील नेता शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल जी का निधन दुखद है। उन्होंने कहा कि परमपिता से दिवंगत आत्मा की शान्ति और शोकाकुल परिजनों के लिए दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं।

image.png

बता दें कि प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार को मोहाली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता को सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत के बाद एक हफ्ते पहले मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्होंने मंगलवार रात करीब आठ बजे अंतिम सांस ली। वह 95 साल के थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static