बड़े भाई के नक्शे कदम पर चले तेजस्वी... आज पहली बार की मॉर्निंग वॉक, नारियल पानी भी पिया

Wednesday, Sep 08, 2021-05:21 PM (IST)

 

पटनाः राजद नेता और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने बड़े भाई की राह पर निकल पड़े हैं। वह आज पहली बार अपने भाई की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले। वहीं तेजस्वी यादव आम लड़कों की तरह टी-शर्ट और ट्रैक पैंट में नजर आए।

तेजस्वी यादव अपने आवास से निकलकर संजय गांधी जैविक उद्यान के गेट नंबर 2 के पास पहुंचे। वहां उन्होंने नारियल पानी पिया और नारियल पानी वाले के साथ कुछ देर तक बात भी की। वहीं तेजस्वी यादव को आम लड़कों की तरह चलता देखकर वहां टहल रहे और युवा भी उनके पास पहुंचे। इसके अतिरिक्त कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवा अपनी शिकायत भी करने लगे। उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना जबकि कुछ युवाओं ने उनके साथ सेल्फी भी ली।
PunjabKesari
बता दें कि तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया पर इसका पूरा वीडियो लाइव किया। इस दौरान तेजस्वी के साथ राजनैतिक सलाहकार संजय यादव भी मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static