Tej Pratap Networth: कितने करोड़ के मालिक हैं तेज प्रताप यादव? जानिए चल-अचल संपत्ति की पूरी डिटेल

Friday, Oct 17, 2025-08:32 AM (IST)

Tej Pratap Networth: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव कुल 2.88 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं और गत पांच वर्ष में उनकी संपत्ति में मामूली वृद्धि हुई है।

जानिए चल-अचल संपत्ति की पूरी डिटेल

तेज प्रताप ने यह जानकरी बृहस्पतिवार को महुआ विधानसभा सीट से जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करते समय जमा हलफनामे में दी है। राजद से निष्कासित किए जाने के बाद तेज प्रताप ने हाल ही में जनशक्ति जनता दल नामक नया राजनीतिक दल बनाया है। नामांकन पत्र के साथ निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दाखिल किए गए हलफनामे में यादव ने बताया कि उनके पास 91.65 लाख रुपये की चल संपत्ति है, जो वर्ष 2020 में घोषित 1.22 करोड़ रुपये से कम है। वहीं, उनकी अचल संपत्ति 1.96 करोड़ रुपये है, जो पांच वर्ष पहले 1.6 करोड़ रुपये थी। 

तेज प्रताप यादव पर आठ आपराधिक मामले लंबित

हलफनामे के अनुसार,तेज प्रताप यादव पर आठ आपराधिक मामले लंबित हैं। हालांकि इनमें से किसी में भी उन्हें दोषी नहीं ठहराया गया है। उनकी अलग रह रही पत्नी ऐश्वर्या राय का विवरण हलफनामे में नहीं दिया गया है, क्योंकि उनके बीच तलाक का मामला पटना की पारिवारिक अदालत में विचाराधीन है। यादव वर्ष 2020 तक महुआ सीट से राजद विधायक रहे, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें हसनपुर से अपना उम्मीदवार बनाया था। उन्होंने नामांकन दाखिल करते समय अपनी दिवंगत दादी की तस्वीर अपने साथ रखी। पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को उनके पिता लालू प्रसाद ने 25 मई को ‘‘गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार'' के चलते छह वर्षों के लिए राजद से निष्कासित कर दिया था। यह कदम उस वक्त उठाया गया था जब तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर यह स्वीकार किया था कि वह एक महिला के साथ ‘रिश्ते' में हैं। हालांकि बाद में उन्होंने दावा किया कि उनका फेसबुक अकाउंट ‘‘हैक'' कर लिया गया था।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static