राहुल गांधी के विदेश दौरे पर तेज प्रताप यादव का तंज, बोले– "भारत-बिहार की मिट्टी से ऊबकर विदेश चले गए"

Saturday, Oct 04, 2025-09:54 AM (IST)

पटना:कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इन दिनों कोलंबिया यात्रा पर हैं। उनके इस विदेश प्रवास को लेकर बिहार की सियासत में नया पारा चढ़ गया है। जनशक्ति जनता दल के संस्थापक और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी को घेरते हुए कहा कि शायद अब राहुल गांधी भारत और बिहार की मिट्टी से ऊब चुके हैं, इसलिए ताज़ा हवा लेने विदेश निकल गए हैं।

तेज प्रताप यादव का बयान

मीडिया से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने कहा – "हो सकता है राहुल गांधी को विदेश ज्यादा भाने लगा हो। भारत और बिहार से मन ऊब गया, इसलिए वह ताज़ा हवा खाने चले गए। जब लौटेंगे तो उनके चेहरे पर ताजगी दिखेगी।" उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।

राहुल गांधी का विदेश दौरा

कांग्रेस ने साफ किया है कि राहुल गांधी का यह दौरा सिर्फ निजी प्रवास नहीं है। वह कोलंबिया में राजनीतिक नेताओं और प्रवासी भारतीयों से मुलाकात कर रहे हैं। पार्टी का कहना है कि यह दौरा कांग्रेस की वैश्विक रणनीति और भारतीय प्रवासियों से जुड़ाव बढ़ाने की दिशा में है।

बिहार की राजनीति में नई बहस

तेज प्रताप यादव का बयान ऐसे समय आया है जब कांग्रेस और महागठबंधन के बीच तालमेल और एकजुटता पर चर्चा चल रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि तेज प्रताप अक्सर अपने बयानों से सुर्खियां बटोरते हैं और विपक्ष व सत्ता पक्ष दोनों को असहज कर देते हैं। राहुल गांधी पर यह तंज भी उसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static