तेजप्रताप की जान को खतरा! अमित शाह एवं बिहार के DGP को पत्र लिख मांगी Y सिक्योरिटी
Tuesday, Feb 15, 2022-12:32 PM (IST)

पटनाः बिहार में राजद अध्यक्ष लालू यादव ने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री एवं बिहार के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिख खुद के लिए Y सिक्योरिटी मांगी है। उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया है।
तेेजप्रताप यादव ने पत्र में लिखा कि प्रतिदिन मुझे हजारों मिलने आते हैं एवं समय-समय पर मैं नक्सली क्षेत्र में जन समस्याओं के समाधान के लिए जाता रहता हूं। उन्होंने आगे लिखा कि विगत दिनों मेरे आवास पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हंगामा किया गया और जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। लिहाजा मुझे Y क्षेणी सुरक्षा प्रदान की जाए। राजद नेता ने गृह मंत्री को लिखा है कि मैं पूर्व में बिहार राज्य का कैबिनेट मंत्री भी रह चुका हूं।
माननीय केंद्रीय गृह मंत्री, भारत सरकार एवं पुलिस महानिदेशक मुख्यालय, बिहार, पटना से Y श्रेणी सुरक्षा की माँग करता हूँ।@AmitShah @HMOIndia pic.twitter.com/Gwv2C5JK6o
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) February 14, 2022
बता दें कि रविवार शाम को तेजप्रताप के सरकारी आवास पर कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया था और वे लोग जबरन तेज प्रताप के घर घुस गए थे। उन्होंने तेजप्रताप के सहयोगी और युवा राजद के उपाध्यक्ष सृजन स्वराज को जान से मारने की धमकी दी और मारपीट भी की थी।