तेजप्रताप की जान को खतरा! अमित शाह एवं बिहार के DGP को पत्र लिख मांगी Y सिक्योरिटी

Tuesday, Feb 15, 2022-12:32 PM (IST)

पटनाः बिहार में राजद अध्यक्ष लालू यादव ने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री एवं बिहार के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिख खुद के लिए Y सिक्योरिटी मांगी है। उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया है।

तेेजप्रताप यादव ने पत्र में लिखा कि प्रतिदिन मुझे हजारों मिलने आते हैं एवं समय-समय पर मैं नक्सली क्षेत्र में जन समस्याओं के समाधान के लिए जाता रहता हूं। उन्होंने आगे लिखा कि विगत दिनों मेरे आवास पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हंगामा किया गया और जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। लिहाजा मुझे Y क्षेणी सुरक्षा प्रदान की जाए। राजद नेता ने गृह मंत्री को लिखा है कि मैं पूर्व में बिहार राज्य का कैबिनेट मंत्री भी रह चुका हूं।


बता दें कि रविवार शाम को तेजप्रताप के सरकारी आवास पर कुछ असामाजिक तत्‍वों ने हमला कर दिया था और वे लोग जबरन तेज प्रताप के घर घुस गए थे। उन्‍होंने तेजप्रताप के सहयोगी और युवा राजद के उपाध्‍यक्ष सृजन स्‍वराज को जान से मारने की धमकी दी और मारपीट भी की थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static