Anant Singh Arrested : अनंत सिंह की गिरफ्तारी ने मचाई सियासी हलचल, अब तेजप्रताप यादव ने दे दिया बड़ा बयान
Sunday, Nov 02, 2025-02:07 PM (IST)
Anant Singh Arrested : दुलारचंद यादव की हत्या के मामले (Dularchand Murder Case) में जेडीयू के मोकामा उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी (Anant Singh Arrested) पर प्रतिक्रिया देते हुए, जनशक्ति जनता दल (JJD) प्रमुख तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने रविवार को कहा कि गिरफ्तारी अपरिहार्य थी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों पर भी आपराधिक मामले दर्ज हैं, उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
तेज प्रताप यादव ने संवाददाताओं से कहा, "गिरफ्तारी तो होनी ही थी। जिस व्यक्ति के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, उसे निश्चित रूप से गिरफ्तार किया जाएगा...।" पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि मोकामा से जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार अनंत कुमार सिंह को आज तड़के पटना पुलिस ने जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया।
30 अक्टूबर को मोकामा में बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान दो पक्षों के बीच गोलीबारी में दुलारचंद यादव की मौत हो गई थी। एसएसपी ने कहा कि अनंत सिंह को उनके दो साथियों मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम के साथ गिरफ्तार किया गया है। तीनों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।

