33 साल के हुए लालू के बड़े लाल, रात 12 बजे दोस्तों संग केक काटकर मनाया जन्मदिन

Friday, Apr 16, 2021-12:14 PM (IST)

पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव का आज 33वां जन्मदिन है। इस मौके पर उन्होंने रात के 12 बजे अपने सरकारी आवास पर केक काटा। तेज प्रताप ने अपने बेहद करीबी दोस्तों के साथ यह जश्न मनाया।
PunjabKesari
तेजप्रताप के जन्मदिन के अवसर पर उनके आवास को रंगीन लाइट्स और गुब्बारे से सजाया गया। साथ ही पीछे बैकड्रॉप में तेजस्वी और तेजप्रताप की तस्वीर लगाई गई। हालांकि, तेजस्वी इस पार्टी में शामिल नहीं हुए, लेकिन उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए बड़े भाई को शुभकामनाएं दीं और वह पूरे समय उनके साथ जुड़े रहे। इस कार्यक्रम में तेजप्रताप यादव के कुछ ही मित्र शामिल हुए।
PunjabKesari
बता दें कि तेजप्रताप के समर्थकों के इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडियो पर शेयर किया। वीडियो में सभी लोगों ने कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते मास्क लगाकर रखा था। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर तेज प्रताप को जन्मदिन की बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static