73वां गणतंत्र दिवसः तेजप्रताप ने राबड़ी आवास पर किया झंडोतोलन, बिहारवासियों को दी शुभकामनाएं
Wednesday, Jan 26, 2022-10:49 AM (IST)

पटनाः बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं राजद नेता तेजप्रताप यादव ने 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पटना में 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर झंडोतोलन किया। इस मौके पर राजद के कई नेता मौजूद रहे।
तिरंगे झंडे को सलामी देने के बाद तेजप्रताप यादव ने बिहारवासियों और देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि 26 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया गया है। सबसे पहले मैं आपको बताना चाहता हूं कि गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है। दरअसल इस दिन ही हमारे देश को अपना संविधान मिला था। 26 जनवरी 1950 को सुबह 10 बजकर 18 मिनट पर भारत का संविधान लागू किया गया था।
वहीं राजद नेता ने आगे लिखा कि संविधान लागू होने के बाद हमारा देश भारत एक गणतंत्र देश बन गया। इस के 6 मिनट बाद 10 बजकर 24 मिनट पर राजेंद्र प्रसाद ने भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। इस दिन पहली बार बतौर राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद बग्गी पर बैठकर राष्ट्रपति भवन से निकले थे। उन्होंने कहा कि यह संविधान ही है जो भारत के सभी जाति और वर्ग के लोगों को एक दूसरे जोड़े रखता है।