बेखौफ अपराधियों का तांडव, बहन को नर्सिग होम में भर्ती करा लौट रहे भाई की गोली मारकर हत्या

Sunday, Jan 17, 2021-04:06 PM (IST)

सुपौलः बिहार में अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि आए दिन हत्या की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सुपौल जिले का है, जहां अपराधियों ने एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार, घटना सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि पिन्टू मंडल (15) पिपरा थाना क्षेत्र के जोल्हियां गांव में अपनी बहन के घर आया हुआ था। वह शनिवार शाम बहन की तबीयत खराब होने पर उसे एक नर्सिग होम में ईलाज के लिए भर्ती करवाकर मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के मानपुर गांव स्थित अपने घर मोटरसाइकिल से लौट रहा था। बगही चौक के समीप अपराधियों ने उसपर गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

इसके बाद घायल को स्थानीय निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static