Bihar: मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा! छठ का प्रसाद बांटने निकली थी टीचर, रास्ते में यूं खींच ले गई मौत
Saturday, Nov 01, 2025-10:44 AM (IST)
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल यहां एक शिक्षिका की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जान चली गई।
मिली जानकारी के अनुसार,घटना कांटी थाना क्षेत्र की है। मृतक शिक्षिका की पहचान अनीता देवी के रूप में हुई है जो कि माधोपुर प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित थी। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक शिक्षिका अपने परिजनों को छठ मैया का प्रसाद देने जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि शिक्षिका की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक सवार मौके से भाग गया।
इधर घटना की सूचना मिलने पर परिजन गहरे सदमे में है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस बाइक सवार की तलाश में जुटी हुई है।

