चाय बेचने वाले पिता की बेटी ने BPSC में हासिल की सफलता, कम उम्र में शादी का किया था विरोध
Thursday, Aug 31, 2023-03:04 PM (IST)

पश्चिम चंपारणः बिहार के पश्चिम चंपारण जिले की बेटी ने अपने चाय बेचने वाले पिता का सिर उस समय सम्मान से ऊंचा कर दिया जब उसने बीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की। उसके पिता की चाय दुकान पर अब लोग मिठाइयां लेकर पहुंच रहे हैं।
बगहा के रामनगर में चाय बेचने वाले सुरेश गुप्ता की बेटी अंजलि ने अपने बुलंद हौसलों की बदौलत बीपीएससी में सफलता हासिल कर ऑडिटर पद हासिल किया है। अंजलि कुमारी ने 11वां स्थान हासिल किया हैं। अंजलि के पिता की रामनगर के अम्बेडकर चौक पर चाय की दुकान है।
वहीं पूरे परिवार के भार के बावजूद बेटी को पिता ने पढ़ाया। हालांकि बीच में शादी की चर्चा भी चली लेकिन कम उम्र में शादी का विरोध करके अपने हौसले की बदौलत इस बेटी ने पिता के संघर्ष को सफलता में बदल दिया है।