चाय बेचने वाले पिता की बेटी ने BPSC में हासिल की सफलता, कम उम्र में शादी का किया था विरोध

Thursday, Aug 31, 2023-03:04 PM (IST)

 

पश्चिम चंपारणः बिहार के पश्चिम चंपारण जिले की बेटी ने अपने चाय बेचने वाले पिता का सिर उस समय सम्मान से ऊंचा कर दिया जब उसने बीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की। उसके पिता की चाय दुकान पर अब लोग मिठाइयां लेकर पहुंच रहे हैं।

PunjabKesari

बगहा के रामनगर में चाय बेचने वाले सुरेश गुप्ता की बेटी अंजलि ने अपने बुलंद हौसलों की बदौलत बीपीएससी में सफलता हासिल कर ऑडिटर पद हासिल किया है। अंजलि कुमारी ने 11वां स्थान हासिल किया हैं। अंजलि के पिता की रामनगर के अम्बेडकर चौक पर चाय की दुकान है।

PunjabKesari

वहीं पूरे परिवार के भार के बावजूद बेटी को पिता ने पढ़ाया। हालांकि बीच में शादी की चर्चा भी चली लेकिन कम उम्र में शादी का विरोध करके अपने हौसले की बदौलत इस बेटी ने पिता के संघर्ष को सफलता में बदल दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static