बिहार के पूर्व CM भोला पासवान शास्त्री की जयंती पर तारकिशोर प्रसाद ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Tuesday, Sep 21, 2021-04:48 PM (IST)

पटनाः बिहार के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
PunjabKesari
स्थानीय श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल के प्रांगण में स्वर्गीय शास्त्री की जयंती के अवसर पर आयोजित राजकीय समारोह में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने उनके तैल चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री एक प्रखर राष्ट्रवादी राजनेता थे। उनका व्यक्तित्व अनुकरणीय है। उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को सदा याद रखा जाएगा।
PunjabKesari
इस अवसर पर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह, विधायक संजीव चौरसिया, पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह, अपर समाहर्ता विनायक मिश्र समेत वरीय पदाधिकारी और स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान सूचना एवं जनसंर्क विभाग के कलाकारों द्वारा भजन-कीर्त्तन के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static