चिराग पासवान में दिखे कोरोना के लक्षण, जांच करवाने के बाद खुद को किया होम आइसोलेट

Tuesday, May 11, 2021-10:45 AM (IST)

पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) अध्यक्ष चिराग पासवान ने कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर अपनी जांच करवाई है, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है। हालांकि, चिराग ने अपने आप को होम आइसोलेट कर लिया है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है।

चिराग पासवान ने ट्वीट कर लिखा, "कोरोना के लक्षण जैसे बुख़ार और सर में दर्द होने के कारण मैंने RT- PCR टेस्ट होने दे दिया है और एहतियातन अपने आप को आइसोलेट कर लिया है। आप सभी से भी आग्रह है की कोरोना से जुड़े लक्षण आने पर उन्हें नजरअंदाज ना करें तुरंत जांच करवाए और पॉजिटिव आने पर उपचार शुरू करवाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static