बिहार में 17 सितंबर से शुरू होगा ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान, महिलाओं को मिलेगा मुफ्त इलाज
Tuesday, Sep 16, 2025-07:07 PM (IST)

पटना:महिला स्वास्थ्य सुरक्षा और उनके सशक्तिकरण की दिशा में स्वास्थ्य विभाग ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इसके तहत बुधवार यानी 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक राज्यभर में ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान चलाया जाएगा। इसका शुभारंभ पहले दिन इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआइएमएस) में किया जाएगा। अभियान के तहत जिला अस्पताल के साथ ही सभी प्रकार के सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर शिविर का आयोजन होगा। एक पखवारे तक आयोजित होने वाले इस शिविर में लोगों का (प्रमुख रूप से महिलाएं) मुफ्त स्वास्थ्य जांच होगा और उन्हें परामर्श दिया जाएगा।
शिविर में महिलाओं के लिए ब्लड प्रेशर, शुगर, मुंह, स्तन व गर्भाशय गृवा के कैंसर की जांच की मुफ्त सुविधा होगी। साथ ही एनीमिया की जांच की सुविधा और मरीजों को परामर्श दिया जाएगा। शारीरिक रूप से कमजोर और असुरक्षित महिलाओं के लिए यक्ष्मा (क्षयरोग) जांच की सुविधा होगी।
इस शिविर में महिलाओं के प्रसव पूर्व की देखभाल, परामर्श, मातृ, शिशु सुरक्षा कार्ड का वितरण, बच्चों के लिए टीकाकरण की सुविधा भी होगी। शिविर की विशेषता यह है कि इसमें अलग-अलग बीमारियों के इलाज के लिए संबंधित विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे। मुख्य रूप से स्त्री, नेत्र, ईएनटी, त्वचा, दंत और मनोरोग आदि के विशेषज्ञों की उपस्थिति रहेगी। इसी अभियान में किशोरियों व महिलाओं के मासिक धर्म पर आधारित सत्र का आयोजन किया जाएगा। शिविर में लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिए सभी प्रकार के उपकरण होंगे और दवाओं का पर्याप्त स्टाक होगा। स्वास्थ्य शिविर में आने वाले लोगों का आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा एप) पर ऑनलाइन पंजीकरण कराया जाएगा।
जिला अस्पताल के साथ ही सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर लगेगी शिविर
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान में राज्य के सभी जिलों के जिला अस्पताल के साथ ही 8481 उप स्वास्थ्य केंद्र (एसएचसी), 1215 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी), 141 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी), 328 शहरी उप स्वास्थ्य केंद्र (यूएसएचसी) एवं 312 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) शिविर लगाया जाएगा। इनमें से जिला अस्पतालों में विशेषज्ञ 2 अक्तूबर तक अपनी निशुल्क परामर्श देंगे। जबकि अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर 15 दिनों में कम से कम एक दिन विशेषज्ञ रोगियों को परामर्श देंगे। शिविर में ईसीजी, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, पैथोलॉजी जांच की निःशुल्क सुविधा मिलेगी। आंख के रोगियों का निशुल्क जांच और चश्मे का वितरण किया जाएगा। निःशुल्क शल्य चिकित्सा की सुविधा और मरीजों को मुफ्त एंबुलेंस सेवा का लाभ भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिया जाएगा।