Bihar Weather: बिहार में 14, 15, 16, और 17 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी, इन जिनों में अलर्ट जारी
Saturday, Sep 13, 2025-02:22 PM (IST)
Bihar Weather Update: मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बिहार में आगामी दिनों में व्यापक बारिश के आसार हैं। राज्यभर में 13 से 18 सितंबर तक रुक- रुक कर वर्षा की संभावना जताई गई है। विशेष रूप से उत्तर- पश्चिम, उत्तर- मध्य और उत्तर- पूर्व बिहार में 14 से 17 सितंबर के बीच कई स्थानों पर झमाझम बारिश हो सकती है, जबकि दक्षिण- पूर्व बिहार में 15 से 17 सितंबर के बीच भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
किशनगंज और अररिया में ऑरेंज अलर्ट जारी
शनिवार को सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद में कुछ स्थानों पर वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग ने किशनगंज और अररिया जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पूर्णिया, सुपौल, जमुई और नवादा के एक-दो स्थानों पर भी भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।
राजधानी पटना में पिछले 24 घंटे से बारिश नहीं हुई है, हालांकि शनिवार सुबह से ही धूप और बादलों के बीच आंखमिचौली चल रही है। इससे राजधानी में उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है। मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में पश्चिम चंपारण में 66.8 मिमी, अररिया में 57.2 मिमी, दरभंगा में 36.4 मिमी, मुजफ्फरपुर में 30.2 मिमी, जमुई में 29.2 मिमी, किशनगंज में 27.8 मिमी, गया जी में 25.5 मिमी और रोहतास में 21.6 मिमी बारिश हुई है।

