बिहार पुलिस का ‘नया सवेरा’ अभियान: रोहतास में 9 नाबालिग लड़कियों को कराया गया मुक्त, आठ महिला व चार पुरुष गिरफ्तार

Friday, Sep 12, 2025-08:31 AM (IST)

रोहतास: मानव तस्करी और देह व्यापार जैसे संगठित अपराधों के खिलाफ बिहार पुलिस का विशेष अभियान ‘नया सवेरा’ लगातार असर दिखा रहा है। बिहार में रोहतास जिले के सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र से पुलिस ने नौ नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया है। 

पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने गुरूवार को बताया कि विश्रामटोला स्थित कई नाच पार्टी के ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान नौ नाबालिग नर्तकियों को मुक्त किया गया हैं। संचालक टीम से जुड़ी आठ महिला एवं चार पुरुष को भी गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी अभी चल रही है। छापेमारी में आपतिजनक सामान भी बरामद हुआ है। 

छापेमारी टीम में शामिल सासाराम के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) दो कुमार वैभव ने बताया कि नया सवेरा अभियान के तहत छापेमारी की गई है। बरामद लड़कियों की उम्र एवं नाम का फिलहाल सत्यापन किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static