जिन लोगों ने नरसंहार में भी चुनाव नहीं टाला, वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया रोकने का दबाव बना रहेः मोदी

7/9/2020 11:57:27 AM

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद नेता तेजस्वी यादव के कोरोना महामारी के बीच विधानसभा चुनाव करवाने को लेकर उठाए गए सवाल पर एक बार फिर निशाना साधा है।

सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि जिन लोगों ने अपनी सरकार में नरसंहारों और हत्याओं के खूनी दौर में भी चुनाव टालने की नहीं सोची वे आज एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया को रोकने के लिए दबाव बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब कोरोना के साथ जीने की पूरी तैयारी की जा चुकी है, रेलवे, घरेलू उड़ान, होटल और पर्यटन जैसे क्षेत्र भी एहतियात के साथ खोले जा रहे हैं, तब बिहार विधानसभा के चुनाव क्यों नहीं कराए जाने चाहिए?

भाजपा नेता ने अन्य ट्वीट में कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए भारत ने सबसे पहले चार चरणों का लाॅकडाउन कर दुनिया को राह दिखाई लेकिन 69 दिनों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘जान भी, जहान भी’ के मंत्र के साथ आर्थिक गतिविधियों को अनलॉक करने की शुरुआत भी की। इस दौर में काम मिलने से गरीबों-मजदूरों को राहत मिली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static