नोएडा में सादगी से संपन्न हुई सुशील मोदी के बेटे की शादी, आशीर्वाद देने पहुंचे CM सहित कई नेता, देखें तस्वीरें
Saturday, Feb 19, 2022-05:32 PM (IST)

पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी के छोटे बेटे अक्षय अमृतांशु आज शादी के बंधन में बंध गए हैं। यह हाईप्रोफाइल शादी नोएडा के सेक्टर 121 में सादगी के साथ संपन्न हुई।
सुशील मोदी के बेटे अक्षय ने स्वाति नाम की लड़की के साथ सात फेरे लिए। इससे पहले उन्होंने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर जयमाला की रस्म पूरी की।
इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश सहित कई नेता वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे। सांसद रविशंकर प्रसाद और शिक्षा मंत्री मंगल पांडेय, उद्दयोग मंत्री शाहनवाज हुसैन एवं जदयू नेता संजय झा भी इस समारोह में शामिल हुए। इस शादी की सबसे खास बात यह रही कि इसमें ज्यादातर मेहमान ऑनलाइन शामिल हुए।
दरअसल, उन्हें डिजिटल कार्ड देकर ऑनलाइन लिंक भी दिया गया था। इसी तरह सुशील मोदी के बड़े बेटे की शादी भी सुर्खियां में रही थी। उस शादी में किसी भी मेहमान को भोजन नहीं कराया गया था बल्कि उन्हें पटना के हनुमान मंदिर का नैवेद्यम लड्डू प्रसाद दिया गया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Bihar Assembly Election 2025: महागठबंधन जल्द करेगा CM फेस का ऐलान, तेजस्वी यादव के नाम पर बनी सहमति!
