सुशील का शिवानंद पर पलटवार- पहले मामला उजागर किया, अब राजनीतिक लाभ के लिए हिला रहे दुम
5/25/2022 3:21:59 PM

पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने रेलवे भर्ती घोटाला मामले में राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने पहले इस मामले को उजागर किया और अब राजनीतिक लाभ के लिए दुम हिला रहे हैं।
सुशील मोदी ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तिवारी जी ने कम से कम यह स्वीकार तो किया कि ललन सिंह के साथ मिलकर पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव के ‘नौकरी के बदले जमीन' घोटाले का उन्होंने ही पर्दाफाश किया था और तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच की मांग की थी। उन्होंने पहले यह भी स्वीकार किया था कि उनकी जनहित याचिका (पीआईएल) पर ही पटना उच्च न्यायालय ने चारा घोटाले की सीबीआई जांच का आदेश दिया था, जिसके 5 मामलों में यादव को सजा हो चुकी है।
भाजपा सांसद ने कहा कि जहां तक 14 साल विलंब से कार्रवाई का सवाल है तो उस समय राजद के समर्थन से डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार चल रही थी। प्रधानमंत्री की हिम्मत नहीं थी कि सहयोगी दल के नेता पर कार्रवाई करते। उन्होंने ज्ञापन को ठंडे बस्ते में ही नहीं डाला बल्कि यादव के लोगों ने ज्ञापन को ही फाइल से हटवा दिया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Margashirsha Amavasya: कब है मार्गशीर्ष अमावस्या, घर में सुख-शांति के लिए करें ये उपाय

मप्र-राजस्थान और छत्तीसगढ़ में BJP ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक, नए सीएम के नामों का करेंगे ऐलान

शिमला के संजौली इंजनघर में दोमंजिला मकान में लगी आग, 15 कमरे जले, एक झुलसा

Vaishali Crime: राजद के जिला महासचिव की गोली मारकर हत्या, घर से कुछ दूरी पर दिया गया वारदात को अंजाम