निगरानी अन्‍वेषण ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर के घर पर मारा छापा

Tuesday, Sep 14, 2021-06:08 PM (IST)

 

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में पथ निर्माण के इंजीनियर के घर पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने 14 लाख कैश और डेढ़ किलो सोना-चांदी बरामद की है।

दरअसल, निगरानी अन्‍वेषण ब्यूरो ने पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर कौन्तेय कुमार के घर पर छापा मारा है। इंजीनियर के पटना के मैनपुरा स्थित नित्यानंद अपार्टमेंट के फ्लैट में हुई छापेमारी में निगरानी टीम ने लगभग 14 लाख रुपए कैश, आधा किलो सोना एवं एक किलो चांदी के साथ जमीन में निवेश के कई दस्तावेज और लगभग 8 बैंक पास बुक बरामद किए हैं।

बता दें कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में की है। इसके अतिरिक्त इंजीनियर के अन्‍य ठिकानों पर भी छापेमारी जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static