एग्जिट पोल आने के बाद सुरजेवाला बोले- बिहार ने बदलाव के लिए किया मतदान

Sunday, Nov 08, 2020-04:09 PM (IST)

नई दिल्ली/पटनाः बिहार विधानसभा के अंतिम चरण के मतदान की समाप्ति के बाद सभी एग्जिट पोल में मुख्य विपक्षी राजद नीत महागठबंधन को जीत मिलती नजर आ रही है। वहीं कांग्रेस ने एग्जिट पोल सामने आने के बाद शनिवार को कहा कि बिहार ने बदलाव के लिए मतदान किया है।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें पूरा विश्वास है कि बिहार ने बदलाव के लिए वोट किया है।'' उन्होंने कहा कि बिहार एक ऐसी सरकार चाहता है जो युवाओं को रोजगार, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रदान करे तथा शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करे।

बिहार विधानसभा चुनाव से संबंधित शनिवार को आए कई एग्जिट पोल के अनुसार राजद नीत विपक्षी महागठबंधन को सत्तारूढ़ एनडीए पर बढ़त मिलती दिख रही है। कम से कम तीन एग्जिट पोल में महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static