नालंदा: अचानक सड़क किनारे खड़ी कार धू-धू कर जल उठी, मंजर देख राहगीरों की थमी सांसें; जानें कैसे लगी आग

Saturday, Aug 09, 2025-01:23 PM (IST)

नालंदा: बिहार के नालंदा में सड़क पर खड़ी कार को आग लगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कार चालक प्रखंड कार्यालय के समीप सड़क किनारे कार खड़ी कर खुद ऑफिस के भीतर चला गया। वहीं पीछे से कार को आग लग गई। 

बताया जा रहा है कि आग इतनी भयानक थी कि आग पर काबू पाना कठिन हो गया और देखते ही देखते कार धू-धू कर जल उठी और पूरी तरह से जलकर राख हो गई। वही मंजर देख लोग सहम गए। कार में आग की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना का जायजा लिया। शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static