VIDEO: मिलिए Katihar के Tejas से.. जिसने अपने घर को ही बना दिया Note और Coins का म्यूजियम
Saturday, May 06, 2023-12:06 PM (IST)
कटिहारः पुरानी मुद्रा को हर कोई रखना चाहता हैं। बहुत से लोग पुराने नोटों और सिक्कों को एकत्र करते हैं, लेकिन कटिहार के तेजस ने अपने घर को पुराने नोटों और सिक्कों का म्यूजियम बना डाला हैं। तेजस के इसी शौक और जुनून ने उसे चर्चा में ला दिया हैं। तेजस चौरसिया....इलाके का एक युवा चेहरा जिसके शौक और जूनून ने उसे सुर्ख़ियों में ला दिया हैं। तेजस ने अब तक 197 देशों के नोटों का अनोखा संग्रह किया हैं।