VIDEO: कैमूर में अनुमंडल अस्पताल मोहनिया तालाब में तब्दील, खुली नगर पंचायत की पोल
Thursday, Aug 24, 2023-04:11 PM (IST)
कैमूर: पिछले कई दिनों से कैमूर में बारिश नहीं हो रही थी, उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे। कैमूर जिले के मोहनिया शहर में बीते मंगलवार शाम हुई तेज बारिश के बीच अनुमंडल अस्पताल मोहनिया तालाब में तब्दील हो गया। बारिश का पानी और अस्पताल के बगल से गुजर रहे शहर के गंदे पानी निकलने वाले नाले का पानी अस्पताल परिसर में घुस गया, जिससे मरीज और उनके परिजनों को काफी परेशानी हुई। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड सहित सभी वार्डों में पानी भर गया। अस्पताल की एएनएम नीतू सिंह ने मीडिया से जानकारी देते हुए बताया कि इमरजेंसी वार्ड में पूरा पानी भर गया है, जिससे इमरजेंसी के जितने भी कमरे मौजूद हैं।

