सीतामढ़ीः शराब तस्करों और पुलिसकर्मियों के बीच मुठभेड़ में सब-इंस्पेक्टर शहीद, चौकीदार घायल

Wednesday, Feb 24, 2021-05:39 PM (IST)

 

सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी जिले में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने फायरिंग कर दी। इस हादसे में बिहार पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर शहीद हो गए जबकि चौकीदार गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, घटना सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज के कुंवारी गांव की है, जहां पर छापेमारी के लिए गई पुलिस की टीम पर शराब तस्करों ने फायरिंग की। इस मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर और एक चौकीदार को गोली लग गई। गोली लगने से दारोगा दिनेश राम की मौत हो गई। वहीं चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस और तस्करों की इस मुठभेड़ में शराब तस्कर को भी गोली लगने की खबर है।

बता दें कि मुठभेड में शहीद हुए दारोगा दिनेश राम मोतिहारी के लखौरा के रहने वाले थे जबकि घायल चौकीदार लालबाबू पासवान कोअरी का रहने वाला है। इसके अतिरिक्त मुठभेड़ में जिस शराब तस्कर की मौत हुई है, उसका नाम रंजन सिंह है। वह मेजरगंज के कोआरि का रहने वाला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static