छपरा में बस की चपेट में आने से उप-चालक की मौत, वाहन छोड़ ड्राइवर फरार; प्राथमिकी दर्ज
Wednesday, Sep 17, 2025-03:36 PM (IST)

Chhapra Road Accident News: बिहार में सारण जिला मुख्यालय में बुधवार को भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित चौक पर बस का इंतजार कर रहे एक उप- चालक को दूसरे बस के चालक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेंटर टोला गांव निवासी स्व. भरत राय का पुत्र कृष्णा राय (55) सुबह में भगवान बाजार चौक पर खड़ा होकर अपने बस का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान सीवान की तरफ से आ रहे बस के चालक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद बस चालक गाड़ी छोड़ कर भाग निकला है।
इधर घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस बस को जब्त कर थाना ले आयी है। पुलिस बस के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चालक के संबंध में सूचना प्राप्त करने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।