छपरा में भयानक हादसा, ट्रक से टक्कर के बाद उछलकर गड्ढे में गिरी कार; महिला की मौत, परिजन घायल
Saturday, Sep 06, 2025-01:20 PM (IST)

Chhapra Road Accident: बिहार में छपरा जिले के एकमा थाना क्षेत्र के माने गांव के पास शुक्रवार की देर शाम भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। हादसे के बाद कार पानी से भरे गड्ढे में पलट गई।
पटना से इलाज कराकर लौट रही थीं घर
मृत महिला की पहचान गोपालगंज जिले के बड़ी बगही गांव निवासी खोदाएजा खातून (65) के रूप में हुई है। वह अपने परिजनों के साथ पटना से इलाज कराकर घर लौट रही थीं। दुर्घटना में उनकी पुत्री सलमा खातून, बहू शुभी खातून, पोती तैमूर तबरेजा और चालक जाहिद खान घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को गड्ढे से बाहर निकालकर इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।