बख्तियारपुर अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्र ''स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2024'' के विजेता घोषित, एक लाख का मिला नकद पुरस्कार

Friday, Dec 13, 2024-06:24 PM (IST)

पटनाः अभियंत्रण महाविद्यालय, बख्तियारपुर के छात्रों को भारत सरकार के इनोवेशन सेल एवं AICTE द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (एसआईएच)-2024 का विजेता घोषित किया गया है। इस उपलब्धि के लिए उन्हें एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (एसआईएच)-2024 का आयोजन 11 से 12 दिसम्बर 2024 को IIT गांधी नगर में किया गया है। महाविद्यालय से (एसआईएच)-2024 में भाग लेने हेतु 06 छात्रों की टीम चयनित हुई थी, जिनमे ऋितिक रौशन, अनामिका, धन्नजय कुमार, यश राज, आशीष कुमार एवं कृष कुमार शामिल है। उल्लेखनीय है कि हैकाथॉन में बख्तियारपुर अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्रों ने देश की 200 प्रमुख अभियंत्रण महाविद्यालयों की टीम को पराजित कर श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय की विजेयता टीम ने गुजरात सरकार के प्रॉब्लम स्टेटमेन्ट ID 1608, विषय "गुजरात राज्य में अनुसंधान, बौद्धिक संपदा अधिकार (IPR), नवाचार और स्टार्टअप के निगरानी और प्रबंधन को बढ़ाना" पर काम किया तथा अव्वल समाधान प्रस्तुत किया।

इस उपलब्धि से अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्रों में उत्साह
इस उपलब्धि से अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्रों में उत्साह और उमंग है। इनकी सफलता शेष छात्रों के लिए प्रेरणा का श्रोत है। विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने इस उपलब्धी पर सफल विद्यार्थियों को बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static