राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर अभियंत्रण महाविद्यालय बेगूसराय में 3 दिवसीय उमंग-2024 का शुभारंभ

Saturday, Dec 14, 2024-12:30 AM (IST)

Patna News: राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर अभियंत्रण महाविद्यालय, बेगूसराय में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ० सुशील कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर व राष्ट्रगान द्वारा कैंपस मैदान एवं बैडमिंटन कोर्ट में किया गया। शुभारंभ के इस अवसर पर संस्थान के सभी सहायक प्राध्यापक, सभी कर्मी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

ज्ञात हो कि संस्थान में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता उमंग-2024 के अन्तर्गत क्रिकेट, वॉलीबॉल, हाईजम्प, कैरम, टेबल टेनिस, जेवलिन थ्रो, शॉटपुट, चेस, टंग ऑफ वार, ट्रेजर हंट, फुटबॉल को शामिल किया गया है। खेल शुभारंभ के इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य ने शांतिपूर्ण और अनुशासित होकर सभी खेलों में भागीदारी पर जोर दिया और शारिरिक मानसिक विकास में खेलों के योगदान को महत्वपूर्ण बताया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static