तेज रफ्तार पिकअप वैन ने कोचिंग जा रही 2 छात्रों को कुचला, एक की मौत

Monday, Nov 23, 2020-05:01 PM (IST)

बेगूसरायः बिहार में बेगूसराय जिले के बछवारा थाना क्षेत्र में सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक छात्रा की मौत हो गई। वहीं एक अन्य छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि झमटिया ढ़ाला के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर तेज रफ्तार पिकअप वैन ने साइकिल से कोचिंग जा रही दो छात्रा को कुचल दिया। इस दुर्घटना में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक छात्रा की पहचान झमटिया-भगवानपुर गांव निवासी काजल (15) के रूप में की गई है।

सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना में घायल सीता कुमारी को निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद पिकअप वैन का चालक वाहन सहित फरार हो गया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static