कोचिंग लेने के लिए बाइक से भागलपुर जा रहा था छात्र, हाइवा की चपेट में आने से हुई मौत

Monday, Jan 17, 2022-06:46 PM (IST)

भागलपुरः बिहार के भागलपुर जिले में सोमवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां हाइवा की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई। वहीं दुर्घटना के बाद हाइवा का चालक वाहन सहित फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के कजरैली थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि शाहकुंड क्षेत्र के अंबा गांव निवासी सुरेंद्र कुमार का पुत्र धनंजय कुमार (22) कोचिंग में पढ़ने के लिए सुबह मोटरसाइकिल से भागलपुर जा रहा था, तभी रास्ते में सरदारपुर गांव के समीप तेज गति हाइवा ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में धनंजय की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static