वैशालीः सड़क हादसे के बाद जाम हटाने गई पुलिस टीम पर पथराव, 3 जवान घायल

Wednesday, Jul 15, 2020-01:11 PM (IST)

 

वैशालीः बिहार में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां पर गाड़ी से कुचलकर 9 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। इस घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दी। इसी बीच जाम को हटाने गई पुलिस पर लोगों ने पथराव कर दिया। वहीं इस बवाल में 3 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, घटना वैशाली जिले के महुआ इलाके की है, जहां पर गाड़ी से कुचलकर एक 9 साल के बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय लोग भड़क गए। साथ ही मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन गुस्साए लोगों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया। इसमें 3 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

बता दें कि घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इसके अतिरिक्त लोगों को खदेड़कर सड़क जाम हटवाया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static