JDU के प्रति जनता का झुकाव देखकर विपक्ष पूरी तरह से विचलित: जदयू नेता विजय चौधरी

Wednesday, Jul 31, 2024-07:58 AM (IST)

 

पटनाः बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने कहा कि जदयू के प्रति जनता का झुकाव देखकर विपक्ष पूरी तरह से विचलित है और वह केवल अपना क्रेडिट स्कोर करने के लिए मीडिया में बयानबाजी कर रहा है।

PunjabKesari

जदयू के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को यहां पार्टी कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से कहा कि जदयू के प्रति जनता का झुकाव देखकर विपक्ष पूरी तरह से विचलित है और वह केवल अपना क्रेडिट स्कोर करने के लिए मीडिया में बयानबाजी कर रहा है। उन्होंने बार-बार हो रहे रेल हादसों पर दुख जताया और चिंता जाहिर करते हुए कहा कि केंद्र सरकार एवं रेलमंत्री इस विषय पर बेहद गंभीर है और जल्द ही इसकी रोकथाम के लिए जरूरी उपाय किए जाएंगे।

PunjabKesari

वहीं विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार आशान्वित है कि उच्चतम न्यायालय आरक्षण में बढ़ोतरी के मामले पर पूरी सुनवाई कर हमारे पक्ष में फैसला देगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जातीय गणना करवाकर दलित, पिछड़ा और अतिपिछड़ा वर्ग के बढ़े हुए जनसंख्या के अनुरूप आरक्षण की सीमा में बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया। हमारी सरकार ने आरक्षण की सीमा बढ़ाने का समुचित आधार दिया है, जनसंख्या के साथ-साथ सामाजिक और आर्थिक आंकड़े भी सरकार ने उपलब्ध करवाएं हैं।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static