बेतिया में हिरासत में मौत दुर्भाग्यपूर्ण, पहले भी लोगों को मार चुकी है पुलिसः तेजस्वी यादव
Sunday, Mar 20, 2022-04:24 PM (IST)

बेतियाः राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बेतिया में हिरासत में मौत दुर्भाग्यपूर्ण, पहले भी पुलिस हिरासत में लोगों को मार चुकी है। बिहार में प्रशासनिक अराजकता है। विधानसभा अध्यक्ष ने खुद दावा किया है कि पुलिस उनकी नहीं सुनती। सीएम नीतीश कुमार नहीं संभाल सकते राज्य।
तेजस्वी यादव ने कहा कि शरद यादव द्वारा लिया गया निर्णय (लोजद का राजद में विलय) लोगों की मांग थी। इसने अन्य विपक्षी दलों को संदेश दिया है कि यह उच्च समय है, हमें 2019 में एकजुट होना चाहिए था लेकिन पहले से कहीं बेहतर देर से।
बता दें कि शरद यादव ने अपनी पार्टी का लालू की पार्टी में विलय होने पर कहा कि हमारी पार्टी का राजद में विलय विपक्षी एकता की दिशा में पहला कदम है। यह जरूरी है कि बीजेपी को हराने के लिए पूरे भारत में पूरा विपक्ष एकजुट हो जाए। अभी एकीकरण हमारी प्राथमिकता है, उसके बाद ही हम सोचेंगे कि एकजुट विपक्ष का नेतृत्व कौन करेगा।