NDA ने ही शुरू की बिहार में पूरा बजट एक साथ पारित कराने की परंपराः सुशील मोदी

2/8/2021 9:57:08 AM

पटनाः बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने ही प्रदेश में पूरा बजट एक साथ पारित कराने की परंपरा शुरू की है।

राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने रविवार को बिहार विधानसभा भवन शताब्दी वर्ष शुभारंभ सह प्रबोधन कार्यक्रम में सदन में वित्तीय मामलों से सबंधित प्रक्रिया पर अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 2005 के बाद राजग ने 31 मार्च से पहले पूरे बजट को एक साथ पारित कराने की परंपरा शुरू की ताकि पहली अप्रैल से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष बजट के अनुसार खर्च किया जा सके। उन्होंने कहा कि पहले दो किस्त में मार्च में शुरू के चार महीने और जुलाई में शेष आठ महीने के लिए लेखानुदान पारित होता था।

सुशील मोदी ने कहा कि राजग की सरकार ने बजट से पूर्व आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी करने के साथ ही बजट पूर्व विमर्श, जेंडर और परिणाम बजट के साथ ही स्थानीय निकायों के लिए बजट पेश करना प्रारंभ किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static