सुशील मोदी बोले- वायु प्रदूषण से बढ़ जाता है कोरोना संक्रमण का खतरा

Thursday, Sep 24, 2020-01:21 PM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि वायु प्रदूषण से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।

सुशील मोदी ने गया और मुजफ्फरपुर के लिए एशियाई विकास शोध संस्थान (आद्री) एवं अन्य संगठनों द्वारा तैयार ‘स्वच्छ हवा कार्य योजना' को ऑनलाइन जारी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अमेरिका के हावर्ड विश्वविद्यालय के एक अध्ययन में पाया गया है कि वायु में पीएम 2.5 कण के एक प्रतिशत की वृद्धि होने पर कोविड संक्रमण का खतरा कई प्रतिशत बढ़ जाता है क्योंकि इसके कारण फेफड़े प्रभावित होते हैं और रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि मुजफ्फरपुर और गया में नए डीजल वाहनों के निबंधन पर रोक लगा दी गई है। वहां केवल इलेक्ट्रिक वाहनों का ही नया रजिस्ट्रेशन होगा। इसके अलावा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली के साथ मिलकर पटना में सर्वाधिक वायु प्रदूषण वाले हॉटस्पॉट की पहचान की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static