लाॅकडाउन के बाद अब धीरे-धीरे पटरी पर आने लगी बिहार की अर्थव्यवस्थाः सुशील मोदी

6/11/2020 10:38:38 AM

पटनाः कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए दो महीने से अधिक समय तक लागू लॉकडाउन के कारण बिहार समेत कई राज्यों की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है। वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि राज्य की अर्थव्यवस्था अब धीरे-धीरे पटरी पर आने लगी है।

मोदी ने बताया कि अप्रैल में प्रतिदिन औसतन 135.80 करोड़ रुपए का, मई में इससे दोगुना से ज्यादा 310.63 करोड़ रुपए का तो जून के मात्र नौ दिनों में 427.69 करोड़ रुपए का माल बाहर से बिहार में बिकने के लिए आया। इसी तरह कर संग्रह में भी अप्रैल की तुलना में मई में तीन गुना से ज्यादा की वृद्धि हुई है।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि अप्रैल में बाहर से 4074 करोड़ रुपए का माल बिकने के लिए आया, जिनमें मुख्य रूप से खाद्य सामग्री, दवा, चिकित्सा उपकरण एवं उर्वरक थे तो मई में इसके दुगुने से अधिक 9630 करोड़ रुपए का माल आया। इनमें 6568 करोड़ रुपए के लौह एवं इस्पात, इलेक्ट्रिकल सामान, सीमेंट, कपड़ा और वाहन शामिल थे। इस क्षेत्र को राज्य में निर्माण कार्य शुरू होने का लाभ मिला।

मोदी ने बताया कि अप्रैल 2019 की तुलना में इस वर्ष अप्रैल में कर संग्रह में 81.61 प्रतिशत की कमी आई। वहीं मई में काफी सुधार के साथ यह कमी मात्र 42.14 प्रतिशत की रही। अप्रैल 2020-21 में वाणिज्य कर, परिवहन, निबंधन, खनन और भू-राजस्व से जहां 467.61 करोड़ रुपए का कर संग्रह हुआ। वहीं मई में यह करीब तीन गुना बढ़कर 1317.72 करोड़ रुपए रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static