शिवानंद का नीतीश से सवाल- इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों में क्यों नहीं जा रहे आपके मंत्री

Wednesday, Jul 15, 2020-10:34 AM (IST)

पटनाः बिहार में स्वास्थ्य-व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर निशाना साध रहा है। इसी कड़ी में अब राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने नीतीश सरकार से तीखा सवाल पूछा है। उन्होंने कहा कि आपके मंत्री और अधिकारी कोरोना का इलाज करवाने सरकारी अस्पतालों में क्यों नहीं जा रहे।

शिवानंद तिवारी ने कहा कि बिहार की स्वास्थ्य-व्यवस्था पर प्रतिपक्ष ही सवाल नहीं उठा रहा है बल्कि सरकार के मंत्री, विधायक और वरीय पदाधिकारी भी उसे अविश्वसनीय करार दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह सरकार और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री से जानना चाहते हैं कि यदि बिहार की स्वास्थ्य-व्यवस्था इतनी ही मजबूत, कुशल और सक्षम है तो ताकतवर और रसूखदार लोग सरकारी अस्पतालों में अपने कोरोना संक्रमण का इलाज कराने के लिए क्यों नहीं भर्ती हो रहे हैं।

राजद नेता ने कहा कि नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (एनएमसीएच) तो कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए सरकार द्वारा नामित है, सरकार के मंत्री या पदाधिकारी वहां क्यों नहीं जा रहे हैं। अभी तक कोई भी मंत्री या वरीय पदाधिकारी नालंदा अस्पताल, पीएमसीएच और आईजीएमएस में दाखिल नहीं हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Related News

static