BJP नेता संजय पासवान ने कहा- मामला केवल अग्निवीर का नहीं है संजय बाबू और ललन बाबू...

Sunday, Jun 19, 2022-04:51 PM (IST)

पटनाः सेना में भर्ती के लिए पेश की गई 'अग्निपथ' योजना के खिलाफ बिहार में हो रहे व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बीच भाजपा नेता संजय पासवान ने अग्निवीर योजना को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मामला केवल अग्निवीर का नहीं है संजय बाबू और ललन बाबू...

भाजपा नेता ने कहा कि 2 दशकों से चल रहे adhoc प्रथा , contract रोज़गार, casual , आउट्सॉर्सिंग, ठेकेदारी work बिहारी से छीनकर बड़े कम्पनी corporate को देना, अन्य राज्यों से बिहारी को भगाना, जीविका दीदी पर अति भरोसा और अव्वल NDA की sitting meeting का नहीं होना आदि आदि .... इसी सब का परिणाम है, मिल बैठकर निदान करने का काल है- जल्द से जल्द सुशील मोदी जी की अगुआई में दोनो दलों के core कमिटी को बैठक करने का मेरा सुझाव है .... बाँकी जे है से हैय्ये हई?

बता दें कि बिहार के कई हिस्सों में लगातार चौथे दिन भी अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी रहा। प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को जहानाबाद जिले में तेहटा पुलिस चौकी परिसर के अंदर खड़े एक ट्रक और एक बस सहित कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static