CBI की छापेमारी पर बोले संजय जायसवाल- BJP किसी को लगाती नहीं और किसी को फंसाती नहीं

Wednesday, Aug 24, 2022-11:13 AM (IST)

पटनाः बिहार में राजद नेताओं के घर पर चल रही सीबीआई की छापेमारी पर बिहार भाजपा के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि भाजपा किसी को लगाती नहीं और किसी को फंसाती नहीं है।

संजय जायसवाल ने कहा कि आज से डेढ़ साल पहले नीतीश कुमार ने खुद ही शिकायत की थी, जब बिस्कोमान में करोड़ों रुपए पकड़े जा रहे थे... तब बिहार सरकार ने संज्ञान में लिया था। क्योंकि तब रुपयों के साथ एक गाड़ी पकड़ी गई थी। अब इन सब की जो परिणति होती है वह हो रही है।

बता दें कि सीबीआई ने बिहार में सत्तारूढ़ राजद के कोषाध्यक्ष और विधान पार्षद सुनील सिंह, राज्यसभा सांसद अशफाक करीम और फैयाज अहमद के पटना समेत चार ठिकानों पर बुधवार सुबह एक साथ छापेमारी की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static