नीतीश का 'हनुमान' कहे जाने पर भड़के RCP, बोले- मैं किसी का हनुमान नहीं... मुझे मेरे नाम से करें संबोधित

Tuesday, Jun 28, 2022-03:06 PM (IST)

 

पटनाः केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह उस समय आग बबूला हो गए, जब उन्हें कहा गया कि आप नीतीश कुमार के हनुमान हैं। उन्होंने कहा कि मैं किसी का हनुमान नहीं, मेरा नाम रामचंद्र है।

दरअसल, आरसीपी सिंह को मीडियाकर्मियों के द्वारा कहा गया कि आप नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते रहे हैं। जैसे चिराग पासवान पीएम मोदी के हनुमान कहे जाते हैं, ठीक वैसे ही आपको भी कहा जाता है। वहीं इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि मैं किसी का हनुमान नहीं। मेरा नाम रामचंद्र है, सुधार लीजिए इसको। मुझे मेरे नाम से ही संबोधित करें।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पार्टी के राजनीतिक हितों को दरकिनार करते हुए इस बार उन्हें राज्यसभा का टिकट नहीं दिया गया। राज्यसभा सांसद के रूप में उनका कार्यकाल 7 जुलाई को समाप्त हो रहा है। इसके बाद वह या तो केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा देंगे या प्रधानमंत्री के आह्वान की प्रतीक्षा करेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static