समस्तीपुर में 5 शवों का मिलना अफ़सोस की बात, मामले में प्रशासन कर रहा जांचः नीतीश कुमार
Monday, Jun 06, 2022-06:12 PM (IST)
पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि समस्तीपुर में 5 शवों का मिलना अफ़सोस की बात है। नीतीश कुमार ने कहा कि समाचार आते ही मैंने व्यक्तिगत रूप से पूछताछ की। इस मामले को पूरा प्रशासन देख रहा है। वे इस बात का आकलन कर रहे हैं कि एक ही परिवार के 5 लोगों ने आत्महत्या क्यों की?
बता दें कि 5 जून को घर में एक ही परिवार के 5लोगों के शव फंदे से लटके मिले। बताया जा रहा है कि परिवार ने आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या की है। सुसाइड करने वालों में 42 साल के मनोज झा, 38 साल की सुंदर मणि, 65 साल की सीता देवी, 10 साल के सत्यम और 7 साल के शिवम शामिल हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
बिहार के इन 5 जिलों में बनेगा ''ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कॉरिडोर'', नीतीश सरकार ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव
